जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, सम्मानित
रेवाड़ी, 27 अगस्त (हप्र)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में जिला स्तरीय बालिका वर्ग योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसएमसी सदस्य कैप्टन फकीर चंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ युद्धवीर आर्य व आयुष विभाग से योगा एक्सपर्ट राकेश छिल्लर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। आयुष विभाग से पधारे योगा एक्सपर्ट राकेश छिल्लर ने कहा कि हमें नियमित रूप से योग प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए जबकि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले योग साधकों को कठिन योग क्रियाओं का नियमित अभ्यास करना चाहिए। शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 11 आयु वर्ग में आरपीएस धारूहेड़ा से लावण्या प्रथम, केपीएस नाहड़ से रितिका द्वितीय, आरपीएस धारूहेड़ा से महीवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि केपीएस नाहड़ की देविका चतुर्थ तथा आरपीएस धारूहेड़ा की सुहानी पांचवे स्थान पर रही। 14 आयु वर्ग मे आरपीएस रेवाड़ी की नियति ने प्रथम, राज इंटरनेशनल की तनिष्का ने द्वितीय तथा आरपीएस धारूहेड़ा की आश्वि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि आरपीएस धारूहेड़ा की मन्नत चतुर्थ तथा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बोडिया कमालपुर की पूर्वा पांचवे स्थान पर रही। 17 आयु वर्ग में आरपीएस रेवाड़ी की तानी ने प्रथम, आरपीएस रेवाड़ी की रिया ने द्वितीय, सूरज स्कूल की रिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि केपीएस नाहड़ की लक्षिता चतुर्थ तथा राज इंटरनेशनल स्कूल की नव्या पांचवे स्थान पर रही। 19 आयु वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति बीकानेर की तनीषा ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय, राजकीय विद्यालय नाहड़ की पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बीकानेर की शिवानी ने चतुर्थ तथा मॉडर्न इंडियन स्कूल पाली की प्रियंका पांचवे स्थान पर रही।
प्राचार्य मनोज कुमार ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और राज्य स्तर पर और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता नीतू कुमारी, कांता लहकरा, सोमबीर यादव, पवन कुमार, वैभव, पूनम देवी, अध्यापक मुकेश कुमार, एसएमसी सदस्य प्रदीप कुमार, राहुल कोच सहित सैंकड़ों योग साधक उपस्थित रहे।