For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीडीओई में 8वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को मिली डिग्रियां

07:14 AM Apr 28, 2024 IST
सीडीओई में 8वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को मिली डिग्रियां
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 अप्रैल (हप्र)
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने अपने सभागार में 8वें दीक्षांत समारोह और 48वें वार्षिक पुरस्कार वितरण-समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार, कुलपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी, महेंद्रगढ़ ने अपने दीक्षांत संबोधन में दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आरके गुप्ता, कुलपति महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी , सोलन ने एनईपी-2020 के बारे में बात की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समावेशी उच्च शिक्षा की उदात्त संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वाईपी वर्मा, रजिस्ट्रार पंजाब यूनिवर्सिटी ने नवाचार, प्रतिस्पर्धा और सतत विकास को चलाने में ‘ज्ञान अर्थव्यवस्था’ और इसकी एजेंसी के महत्व पर बल दिया। इससे पहले, सीडीओई की डॉयरेक्टर प्रोफेसर हर्ष गंधार ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। आज के इस आयोजन में पचहत्तर छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी और 87 छात्रों को अकादमिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव प्रो. सुप्रीत और संयोजकों डॉ. कमला संधू और डॉ. सुच्चा सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×