‘बाल शोषण’ पर नुक्कड़ नाटिका कर विद्यार्थियों ने बटोरी तालियां
रेवाड़ी, 22 अक्तूबर (हप्र)
राज इंटरनेशनल स्कूल ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए एसजीटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम में एक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया। युवा अनुसंधान द्वारा विद्वानों और जिज्ञासु बुद्धिजीवियों की पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए 3 दिवसीय मेगा टेक्नो फेस्ट का आयोजन किया जिसमें राज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपने शिक्षक गण रविंद्र, यश्वीर, अंकुर, सुदेश व शिवानी के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस उत्सव में दिल्ली एनसीआर, गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद और रेवाड़ी के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 20000 से अधिक छात्रों ने विज्ञान तकनीकी परियोजना प्रतियोगिता के माध्यम से अपने अभिनव विचारों और अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। राज इंटरनेशनल स्कूल की वंशिका, दिव्या, शाईनप्रीत, लक्षिता, प्राची, निकिता, नैनसिका, लक्षिता, समिक्षा और महक ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल शोषण जैसी सामाजिक समस्या के प्रति आम जन को जागरुक किया।