For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थियों ने विज्ञाान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए मॉडल

08:52 AM Nov 23, 2023 IST
विद्यार्थियों ने विज्ञाान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए मॉडल
सोनीपत के कामी स्थित पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में रखे मॉडल का अवलोकन करती विशेषज्ञ टीम। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 22 नवंबर (हप्र)
पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व ज्ञानवर्धक मॉडल बना कर विज्ञान के प्रति अपनी अभिरुचि व प्रतिभा का परिचय दिया।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार, राजकीय महिला कॉलेज, मुरथल के असिस्टेंट प्रो. विनोद खत्री व कॉन्सेप्चुअल अकादमी के संस्थापक आशीष नैन आदि अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत की।
इस मौके पर पहुंचे अतिथियों व अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। स्कूल के सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या डॉ. हिमानी नैन व डायरेक्टर डॉ. स्वीटी नैन ने विज्ञान प्रदर्शनी में पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल की प्राचार्या डॉ. हिमानी नैन एवं डायरेक्टर डा. स्वीटी नैन ने बताया कि दसवीं कक्षा की वन्या, शीतल, खुशमिता, तनिशा व भाविका की टीम ने हाइड्रोलिक ब्रिज का मॉडल बनाकर पहला स्थान हासिल किया। 12वीं कक्षा के अमन, समीर, सुहानी, जान्हवी, मुस्कान, स्नेहा, शुभम व हितेश की टीम ने ट्रैफिक टरबाइन का मॉडल बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों महक, सन्नी, अश्वनी, राहुल व मानवी ने थ्री-डी होलोग्राम प्रोजेक्ट पर तीसरा स्थान पाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement