‘निपुण्या’ कार्यक्रम में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
चरखी दादरी, 20 नवंबर (हप्र)
जनता कॉलेज के बी.वोक और एम.वोक के छात्रों ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ और छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘निपुण्या’ कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में वंशिका, प्रिंस, बबली और शिवानी ने मुख्य रूप से भाग लिया और अपनी कला से सभी का ध्यान आकर्षित किया। बबली ने रंगोली प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि शिवानी ने मेहंदी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए डॉ. पूनम ने उनकी मेहनत और समर्पण को कॉलेज के लिए गर्व का क्षण बताया। प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. सुशील बंसल, डॉ. रितेश गुप्ता, डॉ. नीरज गर्ग, डॉ. बबीता और डॉ. पूनम समेत अन्य स्टाफ सदस्यों ने छात्रों को बधाई दी।