लिटल हार्ट्स में विद्यार्थियों ने लिया संसदीय गतिविधि में भाग
भिवानी, 6 नवंबर (हप्र)
लिटल हार्ट्स पब्लिक स्कूल, भिवानी में बुधवार को दसवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा लोकसभा सत्र पर आधारित गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्र निर्माण में नेताओं के महत्व व योगदान के बारे में बताया व देश की व्यवस्था में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया ताकि एक सुदृढ़ समाज का निर्माण हो सके।
इस मौके पर मंतिका ने स्पीकर, महक ने प्रधान सचिव, खुशी ने प्रधानमंत्री, वैशाली ने शिक्षा मंत्री, यशिका परमार ने महिला एवं बाल विकास मंत्री, हिमांशी ने पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री, निकुंज ने प्रौद्योगिकी मंत्री, शिवम ने वित्त मंत्री, रितिका ने विपक्ष के नेता, मनश्वी व आकाश्वी ने विपक्ष के सदस्यों आदि की प्रस्तुतियां दीं।