केवीएम नर्सिंग कॉलेज रोहतक की छात्राओं ने मारी बाजी
रोहतक, 21 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय केवीएम नर्सिंग कॉलेज की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा उर्मिला (पुत्री वीरेंद्र) ने यूनिवर्सिटी में द्वितीय और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वहीं, कॉलेज की कशिश (पुत्री राजबीर सिंह) ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं ने टॉप करके अपने माता-पिता, कॉलेज तथा अपने अध्यापकों का नाम रोशन किया।
छात्राओं ने अन्य छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह उनके माता-पिता और अध्यापिकाओं की सक्रिय भागीदारी और अनुशासन का परिणाम है।
कॉलेज के प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और अध्यापिकाओं के अच्छे प्रयासों के कारण उचित मार्गदर्शन मिला, जिसके कारण उनका परिणाम उत्तम रहा। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक कर्मवीर मायना ने छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा और अध्यापिकाओं ने छात्राओं को ट्रॉफी देकर मनोबल बढ़ाया और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।