पूर्व विधायक गणपत राय ने साझा की ओपी चौटाला के साथ की यादें
चरखी दादरी, 21 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा गठन के बाद दादरी विधानसभा के पहले व लगातार तीन बार विधायक रहे गणपत राय ने अपने पुराने राजनीतिक साथी और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ओपी चौटाला के साथ राजनीति की यादें सांझा करते हुए पूर्व विधायक गणपत राय ने उनको हरियाणा का बेहतर सीएम व विकास पुरुष के साथ-साथ धरती पुत्र बताया। उन्होंने कहा कि चौटाला के निधन से हरियाणा की राजनीति को क्षति हुई है। बता दें कि पूर्व विधायक गणपत राय हरियाणा गठन के बाद पहली बार 1967 में कांग्रेस की टिकट से विधायक बने। गणपत राय के नाम लगातार तीन बार कांग्रेस पार्टी से 1967, 1968 व 1972 में विधायक बनने का रिकार्ड है। पूर्व विधायक गणपत राय ने ओपी चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चौटाला उनके दोस्त थे इसलिए वे उनको ओमी नाम से बुलाते थे। चौटाला के साथ पार्टी में रहकर भी काम किया, उनका काम बोलता था। सरल स्वभाव के चौटाला का हरियाणा के विकास में विशेष सहयोग रहा है।