मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एचजीएम अकादमी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

08:50 AM Apr 17, 2024 IST
एचजीएम स्कूल होडल के विद्यार्थियों को सम्मानित करते अध्यापक।-निस
Advertisement

होडल (निस) : स्कूल खेल शिक्षा संघ भारत द्वारा आयोजित खेल उत्सव में एचजीएम स्कूल स्पोर्ट्स अकादमी होडल के विद्यार्थियों ने जयपुर में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। अकादमी के विद्यार्थियों ने 17 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल प्राप्त किए। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जीतपाल, स्कूल डायरेक्टर ज्ञानचंद और स्कूल के प्रिंसीपल एमके वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर अध्यापक देवेन्द्र, करमवीर डीपी, राहुल डीपी, अजय डीपी, नेतराम, कृष्ण, मोहित आदि उपस्थित रहे। अंडर-14 कबड्डी में प्रिंस, दक्ष, गौरांश, कुणाल और अभय ने गोल्ड मेड़ल प्राप्त किया। अंडर-12 100 मीटर दौड़ में मयंक ने गोल्ड, 200 मीटर में मंजीत ने गोल्ड, 400 मीटर में यश चौधरी ने सिल्वर, अंडर-10 100 मीटर दौड़ में कपिल ने सिल्वर, अंडर-14 100 मीटर दौड़ में पंकज ने गोल्ड, 200 मीटर में विकाश ने गोल्ड, 400 मीटर में नकुल ने सिल्वर, 800 मीटर में पंकज ने गोल्ड, अंडर 17 200 मीटर दौड़ में केशव ने गोल्ड, 400 मीटर में देव ने गोल्ड, अंडर -17 रिले रेस 4 गुणा 100 मीटर दौड़ में केशव, देव, पंकज, विकाश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement