प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर गुरुकुल के छात्र डाल रहे आहुतियां
जगाधरी, 16 जनवरी (हप्र)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर के पीठाधीश्वर डाॅ. गुणीप्रकाश चैतन्य महाराज 100 कुुंडीय होमात्मक महायज्ञ कराया जा रहा है। अखिल भारतीय धर्म संघ स्वामी करपात्री फांउंडेशन एवं वैदिक कायाकल्प संस्थान के तत्वावधान में यह महायज्ञ करवाया जा रहा है। जिसमें कड़ाके की ठंड में प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर के गुुरुकुल के छात्र इसमें नियमित रूप से भाग ले रहे हैं। मंदिर के आचार्य त्रिलोक शास्त्री ने बताया कि इस महायज्ञ में वह भी अगले हफ्ते भाग लेंगे। इस महायज्ञ में मंदिर गुरुकुल के अलावा फांउडेशन द्वारा चलाये जा रहे अन्य 9 गुरुकुलों से 847 छात्र भाग ले रहे हैं। महायज्ञ 21 सौ पंडितों द्वारा कराया जा रहा है। त्रिलोक शास्त्री ने बताया कि प्रयागराज में यज्ञशाला के समीप सूर्यकुुंड मंदिर पीठाधीश्वर डाॅ. गुणीप्रकाश चैतन्य महाराज श्रीमद् भागवत कथा भी करवा रहे हैं। त्रिलोक ने बताया कि प्रयागराज महायज्ञ की भूमि है, क्योंकि सृष्टि रचियता ब्रह्माजी ने सृष्टि का प्रथम यज्ञ यहीं पर किया था।