For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेलों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

10:27 AM Oct 17, 2024 IST
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेलों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
समालखा में खुशी मनाते दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र। -निस
Advertisement

समालखा, 16 अक्तूबर (निस)
सपनों को नहीं, हौसलों को उड़ान मिलती है। इसी उक्ति को चरितार्थ करते हुए 57वें हरियाणा राज्य एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) में पानीपत की शान के साथ स्कूल की शान में भी चार चांद लग गए हैं। इस अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रमेश रेवड़ी, वाइस चेयरमैन जगदीश अरोड़ा और डायरेक्टर कम प्रिंसिपल डॉ. सपना गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक और खेल विभाग के अध्यापक को बधाई देते हुए जानकारी दी कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने बास्केटबाल, क्रिकेट, बेसबाल, स्विमिंग, कराटे, ताइक्वांडो और एथलेटिक्स-लॉन्ग जंप आदि खेलों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 52 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित करते हुए अपनी उत्कृष्टता दिखाई है और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विभिन्न खेलों में 36 छात्र चयनित हुए हैं।
सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश, लगन, एकाग्रता, आत्मनियंत्रण और दृढ़संकल्प के साथ अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न खेलों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। क्रिकेट टेनिस बॉल (जूनियर) प्रतियोगिता में केशव खुराना (बारहवीं), इशांत मित्तल (ग्यारहवीं), हार्दिक गोयल (दसवीं), लक्ष्य चुघ (दसवीं), सिद्धार्थ (दसवीं) और यथार्थ चावला (नौवीं) को गोल्ड मेडल, बेस बाल प्रतियोगिता में चंदन राज (नौवीं) को गोल्ड मेडल और केशव खुराना (बारहवीं) एवं यश त्यागी (बारहवीं) को ब्रॉन्ज मेडल, बेस बॉल (जूनियर) प्रतियोगिता में शुभम तिवारी (बारहवीं), दक्ष (दसवीं), यश (नौवीं), चंदन राज (नौवीं) को गोल्ड मेडल, कराटे प्रतियोगिता में दीक्षा (दसवीं) ने ब्रॉन्ज़, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गनीक (दूसरी) ने सिल्वर मेडल पर बाजी मारी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement