बेलरखां के छात्र, छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
नरवाना, 3 नवंबर (निस)
जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखां के छात्र व छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के तौर पर वृन्दावन, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप गोयत ने बताया कि विद्यालय द्वारा हरवर्ष की तरह अबकी बार भी छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के प्रभारी व विद्यार्थियों का निरीक्षक विद्यालय के विज्ञान के अध्यापक प्रवीण सिंहमार को बनाया गया, जिन्होंने बच्चों को वृन्दावन में प्रेम मंदिर, बाँके बिहारी के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करवाएं, निधिवन और यमुना घाट में विद्यार्थियों को किश्ती की सवारी कराकर यमुना नदी के दर्शन करवाए। वृन्दावन के साथ विद्यार्थियों को मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी भी लेकर गए। बच्चों ने दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल की सुंदरता देखी। फतेहपुर सीकरी जाकर बच्चों ने एशिया के सबसे बड़े दरवाजे बुलंद दरवाजा देखने का लुत्फ उठाया।
प्रधानचार्य प्रदीप गोयत का कहना है कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को अपने देश की व जो वे अपनी इतिहास की किताबों में लिखी बातों को पढ़ते हैं उनको जहां तक संभव हो प्रत्यक्ष रूप से दिखाना भी चाहिए।
इन गतिविधियों से विद्यार्थी के चरित्र निर्माण व मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। प्रदीप गोयत ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन विद्यालय आगे भी करता रहेगा। शैक्षणिक भ्रमण पर प्रभारी प्रवीण सिंहमार, गुरमेल कुमार, भूपेंद्र मोर, अनुराधा व सुदेश आदि अध्यापक विद्यार्थियों संग गए थे।