For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

10:32 AM Nov 10, 2024 IST
‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में 28 स्कूलों  के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
बहादुरगढ़ में शनिवार को विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि, आयोजनकर्ता पदाधिकारी व सदस्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 नवंबर (निस)
भारत विकास परिषद की बहादुरगढ़ एवं विवेकानंद शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बाल विकास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों की कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में 28 टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मुख्यातिथि के तौर पर भा.वि.प. के राष्ट्रीय सचिव विजय रोहिल्ला ने शिरकत की जबकि शाखा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलचंद जोशी और एम.डी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर प्रवीण छिल्लर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक सतीश शर्मा ने की।
मुख्यातिथि विजय रोहिल्ला ने कहा कि पूरे देश में भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता करवाई जाती है। इससे विद्यार्थियों को इतिहास, भूगोल, संस्कृति, धर्म, साहित्य, विज्ञान, खेल, संविधान और धर्म ग्रन्थों की जानकारी प्राप्त होती है। बहादुरगढ़ शाखा अध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक और विवेकानंद शाखा अध्यक्ष सुनील बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ वर्ग में होली फेथ स्कूल बुपनियां की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डी.ए.वी. स्कूल बहादुरगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परनाला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में होली फेथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुपनियां और डी.ए.वी. स्कूल की टीमों ने समान अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सफीदों में 10 नवम्बर को होने वाली प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में होली फेथ स्कूल बुपनियां की दोनों टीमें और डीएवी स्कूल की टीमें भाग लेकर दोनों शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को शील्ड और प्रतिभागी टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विवेकानंद शाखा की तरफ से संरक्षक पवन जैन, उपाध्यक्ष गजेन्द्र यादव, राहुल सिंघल और संजय यादव उपस्थित रहे, जबकि बहादुरगढ़ शाखा की तरफ से सचिव मुकेश बंसल, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डा. कुलदीप जून, पूर्व अध्यक्ष हरीश बजाज, पूर्व अध्यक्ष दीपेश राठी, पूर्व अध्यक्ष रमेश सुखीजा, पूर्व अध्यक्ष कैलाश लखोटिया संयोजक विजय पुन्हानी, उपाध्यक्ष एवं सरपंच जयभगवान शर्मा, एम.एस.भाटी एवं तरुण कौशिक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement