मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईटीआई के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने जमाया रंग

11:15 AM Oct 27, 2024 IST
कैथल आईटीआई में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि नरिंद्र मिगलानी व प्रिंसिपल सतीश मच्छाल। -हप्र

कैथल, 26 अक्तूबर (हप्र)
राजकीय आईटीआई कैथल में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं आईएमसी सोसायटी के चेयरमैन नरिंद्र मिगलानी रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल, सोहन लाल तथा गुरदत्ता द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। नरिंद्र मिगलानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नरिंद्र मिगलानी ने कहा कि आज की आईटीआई आईआईटी के समान हो गई हैं। आईटीआई के विद्यार्थियों में एक से बढ़कर एक प्रतिभा छिपी है और विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा में नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। सभी उद्योगों में आईटीआई पास युवाओं की मांग बढ़ी है। प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने कहा कि आईटीआई पास विद्यार्थी कभी बेरोजगार नहीं रह सकता। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हरियाणवी ग्रुप नृत्य ऐसा म्हारा एंडी हरियाणा के साथ हुआ, जिसमें छात्राओं ने खूब समां बांधा। पंजाबी नृत्य मैनू गडे ते पंजाब घुमादे हाणियां व जिवें गुडियां नाल पटोले, तेरे नाल मैं जचदी....ने खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा एनसीसी छात्रा किरण ने प्रोत्साहन गीत प्रस्तुत किया व पंजाबी गिद्दा पर छात्राओं ने खूब रंग जमाया। दीक्षा, पंकज, रीटा, काजल, मानसी, अनू, नवीन ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने सभी कोर्सों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व मंच संचालन मीनाक्षी ने किया।

Advertisement

Advertisement