छात्रों की भूख हड़ताल समाप्त, संघर्ष जारी रहेगा
संगरूर (निस) : राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला के छात्रों ने देर शाम अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी, लेकिन संघर्ष जारी रखने की घोषणा की है। प्रशासकों ने आज दोपहर छात्रों के साथ लगातार बैठकें कीं। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से बैठक के लिए रजिस्ट्रार का चयन किया गया था, लेकिन रजिस्ट्रार बैठक में शामिल नहीं हुए और इसका कारण विभागीय बताया गया। इसके बाद उपकुलपति जय शंकर सिंह के साथ बैठक तय हुई लेकिन उपकुलपति ने भी बैठक करने से इनकार कर दिया। इसके बाद डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. वत्स ने छात्रों के साथ लंबी बैठक की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बारे में छात्रों ने जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन बैठक के फैसले के बाद वे अपनी भूख हड़ताल खत्म करने को तैयार थे। देर शाम उन्होंने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। समाचार लिखे जाने तक छात्र धरने पर बैठे थे।