For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नीट में शानदार प्रदर्शन पर छात्र सम्मानित

08:45 AM Jun 06, 2024 IST
नीट में शानदार प्रदर्शन पर छात्र सम्मानित
जगाधरी के गांव खारवन निवासी प्रतिभाशाली छात्र हिमांशु पाल को सम्मानित करते पाल महासभा के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

जगाधरी, 5 जून (निस)
गांव खारवन निवासी डा. बलदेवराज पाल के पुत्र हिमांशु पाल ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में से 624 अंक हासिल किये हैं। हिमांशु का सपना एमबीबीएस कर डाॅक्टर बनने का है। हिमांशु की दो बहने भी पढ़ने में होशियार हैं। इनमें बड़ी बीकाॅम तो छोटी जीएनम का कोर्स कर रही है। बुधवार शाम को अखिल भारतीय गडरिया पाल महासभा के पदाधिकारी डाॅ. बलदेव राज के घर पहुंचे। इन्होंने यहां पर हिमांशु पाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पाल महासभा ने हिमांशु को लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।  पाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नरसिंह पाल ने कहा कि एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाले हिमांशु पाल ने समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पाल महासभा कार्यक्रम में पाल बिरादरी के होनहार बच्चों व इनके अभिभावकों को सम्मानित करेगी। डा. बलदेव का कहना था कि उन्होंने कभी भी बच्चों को पढ़ाई करने के लिए नहीं कहा। इस मौके पर पाल महासभा के ज्ञान चन्द पंडवार, सचिन नाहरपुर, बिछाराम, इल्मचन्द ,विकास बहरामपुर, जयकुमार कोइवाला, बलबीर पाल, लाभ सिंह , सतपाल खिजरी, राकेश पाल, संगीता तोमर, प्राची तोमर व श्रुति तोमर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×