किलकारी में स्टूडेंट्स ने मंच पर बिखेरी प्रतिभा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 दिसंबर (हप्र)
मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जूनियर, मोहाली के वार्षिक समारोह ‘किलकारी’ में नर्सरी से दूसरी कक्षाओं के स्टूडेंट्स ने मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरते हुए खूब तालियां बटोरीं। समारोह की खास बात यह रही कि नर्सरी से दूसरी कक्षा के अलग-अलग सेक्शन के सभी स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया। समारोह की शुरुआत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति से हुई जिसमें साल भर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। स्टूडेंट्स ने पिता के महत्व को बताती भावपूर्ण प्रस्तुति ‘माय सुपर हीरो माय डैड’ दी जिसमें उन्होंने नृत्य के माध्यम से अपने जीवन में पिता के महत्व के बारे में बताया। स्टूडेंट्स की ओर से योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति सभी को पसंद आई। समारोह का मुख्य आकर्षण स्टूडेंट्स द्वारा पेश ‘रंग पंजाब दे’ रहा जिसने पंजाब की संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया और उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया।
मंगल मंगल स्मार्ट स्कूल जूनियर के नन्हे गबरूओं और मुटियारों ने अपने जोरदार भांगड़ा मूव्स और जीवंत पंजाबी वेशभूषा, ऊर्जा और शान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस उम्र में मंच पर प्रस्तुति से बच्चों का डर दूर हो जाता है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।