For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बसों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने लगाया जाम

08:47 AM Sep 04, 2024 IST
बसों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने लगाया जाम
चरखी दादरी के गांव मैहड़ा में मंगलवार को जाम लगाते स्कूली विद्यार्थी। -हप्र

चरखी दादरी, 3 सितंबर (हप्र)
बसों की कमी व बसें रोके नहीं जाने के विरोध में मंगलवार को विद्यार्थियों ने गांव मैहड़ा में झोझू मोड़ पर जाम लगा दिया। छात्र व छात्राओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया जिसके चलते वहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। सूचना मिलने पर झोझू कलां थाना प्रभारी व बस स्टैंड इंचार्ज मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर शांत करवाया।
विरोध जता रहे विद्यार्थी राकेश, संजय, सचिन, पुनम, सविता इत्यादि ने कहा कि उनके रूट पर बसों की संख्या काफी कम है जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाने के कारण पढ़ाई प्रभावित होती है। वहीं जो बसें आती है उनमें से भी कई बार बस रोकने की बजाए बिना रोके ही सीधी लेकर चले जाते हैं। इसी के चलते विद्यार्थियों ने रोष जताया और समस्या के समाधान की मांग की। बाद में सूचना मिलने पर झोझू कलां पुलिस थाना एसएचओ राजकुमार और झोझू कलां बस स्टैंड इंचार्ज जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समस्या का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके बाद विद्यार्थी शांत हुए और यातायात व्यवस्था सुचारू हुई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement