विद्यार्थी कल्याण परिषद ने किया पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन
राजपुरा, 11 सितंबर (निस)
डॉ. मथुरा दास स्वतंत्र की सरपरस्ती और राज कुमार जैन, चेयरमैन व कुलदीप कुमार वर्मा, प्रधान विद्यार्थी कल्याण परिषद के मार्गदर्शन में ब्लॉक राजपुरा-1 और 2 के विभिन्न स्कूलों की मिडल कक्षाओं के छात्रों के लिए पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष कुलदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पंजाबी मातृभाषा के सम्मान में विद्यार्थी कल्याण परिषद राजपुरा द्वारा सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल राजपुरा टाउन के हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए ब्लॉक नोडल अधिकारी ब्लॉक राजपुरा-2 हरप्रीत सिंह, हेड मास्टर सहस सैदखेड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। प्रतियोगिता में सहस सैदखेड़ी की कृतिका, सकंसस कालका रोड राजपुरा की कमलदीप कौर और स्कूल ऑफ एमिनेंस महेंद्रगंज राजपुरा के गौतम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। सकंसस कालका रोड की खुशी रानी दूसरे, सहस राजपुरा टाउन की नवजोत कौर और राशि दूसरे स्थान पर रहीं। सहस ढकानसू कलां की खुशप्रीत कौर, सहस मिरजापुर की नवनीत कौर और गुरमन कौर तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट छात्रों ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर अशोक मदान, गणेश दास, परमजीत सिंह सचिव, राजिंदर सिंह चानी, हरजीत कौर, दया सिंह, बिक्रमजीत सिंह, अवतार सिंह सैदखेड़ी, मीना रानी और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित थे।