For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डीएसपी की मौजूदगी में छात्र ने पुलिस पर उठाये सवाल

08:34 AM Mar 09, 2024 IST
डीएसपी की मौजूदगी में छात्र ने पुलिस पर उठाये सवाल
Advertisement

सोनीपत, 8 मार्च (हप्र)
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की तरफ से नशा के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने पुलिस पर ही सवाल उठा दिये। छात्र के वायरल वीडियो में वह डीएसपी एनबीसी से सीधे सवाल करता दिख रहा है कि यहां से थोड़ी दूरी पर पुलिस चौकी है और उसके सामने ही गांजा मिलता है। क्या यह पुलिस की नाकामी नहीं है। राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में आईआईटी कैंपस में एनसीबी की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें अशोका यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी व डॉ. भीमराव अंंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को भी बुलाया गया था। जिन्हें नशे के खिलाफ जागरूक रहने के लिए एनसीबी के डीएसपी सतीश कुमार प्रेरित कर रहे थे। सतीश कुमार नशेड़ियों व नशे के सौदागरों के बारे में विद्यार्थियों को आगाह कर रहे थे कि कहीं भी नशा बेचने की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस पर एक विद्यार्थी खड़ा हुआ और उसने एक के बाद एक कई सवाल पूछने शुरू कर दिये जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें विद्यार्थी कह रहा है कि कार्यक्रम में हम 4 यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी आए हैं। यूनिवर्सिटी नशे का सबसे बड़ा केंद्र है। आज के समय में गांजा मिलना या फिर अन्य नशे का सामान मिलना टॉफी, लॉलीपॉप लेने जितना आसान है। फर्स्ट ईयर या सैकेंड ईयर का एक छात्र गांजा डीलर को ट्रेस कर लेता है तो पुलिस क्यों नहीं कर पाती।

क्या पुलिस पीछे छुपती है, बोला विद्यार्थी

विद्यार्थी फिर कहते दिखा रहा है कि जब एक विद्यार्थी आसानी से नशा तस्कर को ट्रैक या ट्रेस कर लेता है तो क्या ऐसा नहीं लगता कि पुलिस पीछे छुपती है। उसने कहा कि आईआईटी कैंपस से थोड़ी दूरी पर पुलिस चौकी है और उसके सामने ही गांजा या नशे का दूसरा सामान मिलता है, तो क्या यह पुलिस की बड़ी नाकामी नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×