मांगों को लेकर छात्र संगठन राज्यपाल से मिले, ज्ञापन सौंपा
रोहतक, 5 सितंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के फैकल्टी हाउस में कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय से रविवार को विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अपनी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। डाॅ. अम्बेडकर मिशनरीज़ विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह डूमोलिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधित्व, कुलपति, कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति अनुसूचित जाति वर्ग से करने एवं छात्रहितों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं, छात्र नेता दीपक धनखड़, आईसी महिला कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष दिव्या गुलिया, खुशबू, पंडित नेकी राम कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण दलाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की समस्याओं के निवारण केेेे लिए आठ सूत्री मांगपत्र राज्यपाल को सौंपा। उन्होंने छात्राओं के लिए हर गांव से कॉलेज तक स्पेशल बसें चलाने की मांग की। इसके साथ ही, इनसो प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मलिक के नेतृत्व में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर प्रदेश तथा विश्वविद्यालय के छात्रों की विभिन्न मांगे रखीं।