मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर छात्र संगठन राज्यपाल से मिले, ज्ञापन सौंपा

08:33 AM Sep 06, 2021 IST

रोहतक, 5 सितंबर (हप्र)

Advertisement

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के फैकल्टी हाउस में कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय से रविवार को विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अपनी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। डा‍ॅ. अम्बेडकर मिशनरीज़ विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह डूमोलिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधित्व, कुलपति, कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति अनुसूचित जाति वर्ग से करने एवं छात्रहितों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं, छात्र नेता दीपक धनखड़, आईसी महिला कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष दिव्या गुलिया, खुशबू, पंडित नेकी राम कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण दलाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की समस्याओं के निवारण केेेे लिए आठ सूत्री मांगपत्र राज्यपाल को सौंपा। उन्होंने छात्राओं के लिए हर गांव से कॉलेज तक स्पेशल बसें चलाने की मांग की। इसके साथ ही, इनसो प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मलिक के नेतृत्व में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर प्रदेश तथा विश्वविद्यालय के छात्रों की विभिन्न मांगे रखीं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
छात्रज्ञापनमांगोंराज्यपालसंगठनसौंपा