अकादमी से छात्र लापता, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
रेवाड़ी (हप्र) : शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित ढालियावास की एकअ अकादमी से छात्र लापता हो गया। छात्र के पिता ने अकादमी अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खरखड़ा के पवन यादव ने बताया कि सोहना निवासी उसका भांजा ओजस ढालियावास स्थित एक अकादमी में पिछले 3 साल से पढ़ रहा है और वहीं पर रहता है। 21 अक्तूबर को उन्हें सूचना मिली कि ओजस अकादमी में नहीं है। सूचना के बाद वे तुरंत अकादमी पहुंचे और पूछताछ की तो पता लगा कि अकादमी अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ओजस यहां से निकल गया है। जब उन्होंने अधिकारियों से बात करना चाहा तो उन्होंने गेट बंद कर लिया और बाहर निकाल दिया। पवन यादव का आरोप है कि अकादमी स्टॉफ की लापरवाही के कारण ही उनका भांजा लापता हो गया है। जो अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है। अकादमी स्टॉफ उनकी मदद तक नहीं कर रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।