मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा सम्मानित

09:09 AM May 06, 2024 IST
Advertisement

नारनौल, 5 मई (निस)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 96.45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली गांव शेखपुरा निवासी उषा को रविवार को पूर्व सांसद राव मानसिंह जनसेवा समिति ने गांव में जाकर सम्मानित किया| समिति के अध्यक्ष और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंद्र सिंह ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि साधारण परिवार की छात्रा ने अपनी मेहनत के बल पर 96.45 प्रतिशत अंक प्राप्त करके न केवल अपना, अपने माता-पिता और गांव तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उषा जैसे प्रतिभाशाली बच्चों को आगे पढ़ने में जिस भी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी वह समिति करेगी| उषा पुत्री पप्पू सैनी उर्फ़ फौजी गांव नूनी के उमा भारती स्कूल की छात्रा थी। उषा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और अपने माता-पिता तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया| इस मौके पर जगदीश सैनी, रामकिशन, हरिसिंह, सुंदर, हनुमान, पप्पू सैनी, जयराम, भोलाराम, डॉ. दलीप मौजूद रहे|

Advertisement
Advertisement
Advertisement