मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्त्री शक्ति दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

08:53 AM Nov 20, 2024 IST
भिवानी में स्त्री शक्ति दिवस पर विचार गोष्ठी में उपस्थित एबीवीपी सदस्य। -हप्र।

भिवानी, 19 नवंबर (हप्र)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिवानी द्वारा झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्त्री शक्ति दिवस पर स्थानीय राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में, वैश्य महाविद्यालय में व लोहारू में नगर इकाई द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों एवं राष्ट्र उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान भी किया गया। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में जिला संयोजक सचिन शेखावत व नगर उपाध्यक्ष डा. इंदु तंवर ने, वैश्य महाविद्यालय में विभाग संगठन मंत्री राकेश हथो व इकाई अध्यक्ष प्रवेश राजपूत ने तथा लोहारू में नगर मंत्री अंशु सांगवान व इकाई मंत्री नीतिका ने विचार गोष्ठी को संबोधित किया।
स्त्री शक्ति दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए एबीवीपी जिला संयोजक सचिन शेखावत व डाॅ. इंदु तंवर ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान ने यह सिद्ध किया है कि बिना उनकी सक्रिय भागीदारी के समग्र विकास संभव नहीं है। विचार गोष्ठी के दौरान विभाग संगठन मंत्री राकेश हथो एवं इकाई अध्यक्ष प्रवेश राजपूत ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन आदर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति थी, जो भारतीय महिलाओं के समक्ष ऐसा आदर्श स्थापित करके विदा हुई, जिससे हर कोई प्रेरणा ले सकता है। ब्रिटिश शासन के अत्याचारों के विरुद्ध रानी लक्ष्मीबाई के साहस, संघर्ष और बलिदान की गाथा देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।

Advertisement

Advertisement