मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में 12 गांवों में 15 स्थानों पर पराली जली

08:42 AM Oct 21, 2024 IST

पानीपत, 20 अक्तूबर (हप्र)
अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि जिले के 12 गांवों में पराली जलाने की 15 घटनाओं को लेकर संबंधित ग्राम सचिव व पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। डीसी ने बैठक में कृषि विभाग के डीडीए को अनुपस्थित रहने पर भी स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गये हैं। डीसी ने बैठक में उपस्थित डीएसपी सतीश वत्स को कहा कि एसपी के माध्यम से संबंधित एसएचओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई। उन्होंने सोमवार को इसको लेकर कोर्ट में चालान भी पेश करने के निर्देश दिए। डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि जिन 12 गांव में पराली जलाने की घटनाएं हुई है, उसको लेकर 7 एफआईआर दर्ज की गई है और आठ चालान पेश किया जा चुके हैं, जिनसे 20 हजार रूपये जुर्माना भी वसूल किया गया है। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला के गांव बुडशाम, नौल्था, जौरासी, करहंस, शेरा, चुलकाना, राकसेडा, ग्वालडा, राजाखेड़ी, बराना, भादड़ और आटा गांव में 15 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां पराली जलाने की घटना हुई है। बैठक में एसडीएम पानीपत ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement