मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी की कड़ी निंदा

07:38 AM Dec 26, 2024 IST
पानीपत शहर में जीटी रोड पर संविधान चौक के पास गृह मंत्री का पुतला फूंकने के उपरांत नारेबाजी करते विभिन्न संगठनों के सदस्य। -हप्र

पानीपत (हप्र)

Advertisement

दलित अधिकार मंच के जिला संयोजक दयानंद पंवार के नेतृत्व में बुधवार को गीता कालोनी स्थित शिव वर्मा स्मारक भवन में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सतपाल सिंह चौहान ने की। बैठक में सभी संगठनों ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की गई। उसके उपरांत संगठनों के सदस्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुतले को लेकर जीटी रोड स्थित संविधान चौंक के पास पहुंचे और वहां पर गृह मंत्री शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका गया। इस मौके पर दलित अधिकार मंच के संयोजक एडवोकेट दयानंद पंवार और खेत मजदूर यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र ने संयुक्त रूप से कहा केंद्रीय गृह मंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी की है, वह निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बाबा साहेब द्वारा लिखे गये संविधान को बदलना चाहती है। इस अवसर पर जन कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह चौहान, राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन से राजेश व दीपक, जनता सरकार मोर्चा से मोहित, सीटू जिला सचिव जयभगवान काबड़ी, किसान सभा जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मलिक, अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत से मोहन लाल, गुलाब, कमल बिडलान, कर्मबीर काबड़ी, प्रेम चंद, सतबीर राठी, धर्म सिंह फौजी, रोहतास बापौली, सोमनाथ, सतीश दहिया, नवीन सपड़ा व राजू डाहर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement