मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थियों में रोजगार, सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना जरूरी: अंजना राव

07:42 AM Aug 29, 2023 IST
featuredImage featuredImage
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के प्रबंधन और वाणिज्य संकाय और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सैल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी एवं अधिकारी। -हप्र

रोहतक, 28 अगस्त (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के प्रबंधन और वाणिज्य संकाय और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सैल के संयुक्त तत्वावधान में नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड कालसरूम द्वारा 21अगस्त से चल रहे रोजगार योग्यता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हो गया। विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव ने कार्यशाला के संपन्न होने पर विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में रोजगार प्राप्त करने और जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण व दृढ़ इच्छाशक्ति का होना जरूरी है। रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में सफलता हेतु विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण के साथ ही क्रियान्‍वयन की भी आवश्यकता है। इस कार्यशाला के संयोजक डॉ. अनिल कनवा, सहसंयोजक डॉ. जसप्रीत दहिया ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कार्यशाला के आयोजन में नांदी फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर तरुण शर्मा का विशेष योगदान रहा तथा वक्ता रजनी ठाकुर, सुधीप घोष और हरिता ने कार्यशाला के तकनीकी सत्रों का संचालन किया। समापन सत्र में कार्यशाला समन्वयक डॉ. हेमा सिंगला ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यशाला संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रतिभागी अंजली शर्मा, हिमांशी, सीमा, नेहा यादव, रितिका, सोनू, अंशिका, जैस्मीन तथा स्नेहा को पुरस्कृत किया गया प्रतिभागियों ने ट्रेनिंग के अनुभव साझा किए इस कार्यशाला को सफल बनाने में विभाग के सभी प्राध्यापकों की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.मुकेश सिंगला, सलाहकार ओपी सचदेवा, डॉ. ललित कुमार, प्रो. सुभाष चंद्र गुप्ता, डा देवेंद्र वशिष्ठ, डॉ. नवदीप बिसला समेत सभी संकाय अधिष्ठाता एवं विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement