For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पृथ्वी दिवस पर प्रोजेक्ट ड्रॉप इंडियन का तीसरा चरण लांच

04:40 AM Apr 24, 2025 IST
पृथ्वी दिवस पर प्रोजेक्ट ड्रॉप इंडियन का तीसरा चरण लांच
गुरुग्राम में बुधवार को प्रोजेक्ट ड्रॉप को हरी झंडी देकर रवाना करते आयोजक। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हप्र)कार निर्माता कंपनी किया इंडिया ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस पहल को इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।
Advertisement

प्रोजेक्ट ड्रॉप का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे के प्रति जनमानस की सोच को बदलना और पर्यावरणीय स्थिरता व सामुदायिक सहयोग से कचरा प्रबंधन की ओर सार्थक कदम बढ़ाना है। यह पहल गुरुग्राम को जीरो वेस्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो भारत के जलवायु लक्ष्यों और सतत विकास के एजेंडे के अनुरूप है।

इस परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री टोकन साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर किया इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं नेशनल हेड - सेल्स एंड मार्केटिंग, हरदीप एस. बराड़ तथा गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

किया इंडिया व इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन द्वारा क्रियान्वित यह परियोजना देश के आठ प्रमुख शहरों में संचालित हो रही है, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक कचरे के स्रोत पर ही पृथक्करण, पुनर्चक्रण और सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से व्यवहार में बदलाव लाना है।

Advertisement
Advertisement