पानीपत में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
पानीपत, 6 नवंबर (हप्र)
छठ पर पूजा अर्चना करने के लिए दिल्ली पैरलल नहर किनारे रजबाहों पर बने घाटों पर बृहस्पतिवार शाम को आस्था का सैलाब उमड़ेगा। वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में महापर्व पर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि छठ पर्व पर गोहाना रोड पर एनएफएल रजबाहा, जाटल रोड नहर, असंध रोड थर्मल रजबाहा, सैनी कॉलोनी, बाबरपुर ड्रेन नंबर एक, दिल्ली पैरलल नहर पर नरायणा पुल और यमुना किनारे घाटों पर पूजा अर्चना करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसलिये सभी घाटों पर पर्याप्त सख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वहीं गोहाना और असंध व जींद की तरफ से आने-जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि असंध व गोहाना रोडों पर बृहस्पतिवार को दोपहर 1 बजे से शाम 8 बजे तक और शुक्रवार को अल सुबह 3 बजे से लेकर 9 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। असंध रोड नाका, गढ़ी सिकंदरपुर नहर पुल, सौंदापुर, रिफाइनरी लोहा पुल, भालसी मोड़, देशवाल चौक, एनएफएल चौक, गोहाना रोड ट्रक यूनियन के सामने, डाहर चौक व रोहतक बाईपास से दोनों नहरों के बीच पुलिस नाके लगाये जाएंगे।