हड़ताली आशा वर्कर्स ने शहीदे आजम भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
रोहतक, 27 सितंबर (हप्र)
पिछले 50 दिन से हड़ताल कर रही आशा वर्कर ने बुधवार को स्थानीय मानसरोवर पार्क में भगत सिंह जयंती की पूर्व बेला पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता भाली व संचालन सोनिया ने किया। आज आशाओं ने धरने पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद करते हुए इंकलाब के नारों के साथ हड़ताल की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा ज्ञान विज्ञान सीमित के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद गोरी शामिल हुए। उन्होंने आशा वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह हर तरह के शोषण के खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि आज की सरकारें महिलाओं, दलितों और वंचित तबको का हर प्रकार से शोषण कर रही हैं। वो कहा करते थे कि ‘मैं ऐसी आज़ादी की कामना करता हूं कि आदमी द्वारा आदमी का शोषण न हों। उत्पादन के साधनों पर कुछ लोगों का अधिकार न हो।’ आज इसके बिल्कुल उलट हो रहा है।
सीटू जिला प्रधान कमलेश लाहली और यूनियन जिला प्रधान अनीता ने कहा कि हरियाणा भर की आशा वर्कर्स 8 अगस्त से हडताल पर हैं और अनेक बार प्रदर्शन करके मांग पत्र व ज्ञापन दिए गए। जेल भरो आंदोलन के बाद एक बार फिर सरकार ने आशाओं को 29 सितंबर को बातचीत के लिये बुलाया है। राज्य कमेटी की मीटिंग में सर्वसम्मति से हड़ताल को 10 अक्तूबर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद महंगाई तो लगातर बढ़ी है लेकिन आशा वर्कर्स का मानदेय नहीं बढ़ाया गया। इसलिए आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाया जाए व न्यूनतम वेतन 26000 रुपये प्रतिमाह दिया जाये। मानदेय को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाये। इस मौके पर सीटू जिला सचिव कामरेड विनोद, जिला कोषाध्यक्ष धर्मवीर हुड्डा, सोनू, राजपति, मीनू, राजेश, सीमा, कविता, सुजाता, ज्ञान देवी, मूर्ति, दर्शना, पूजा, सुनीता, फूलवती मौजूद रहे।