आवारा कुत्तों का कहर.. घर के बाहर खेल रहे बच्चे को काटा
बरनाला, 23 जनवरी (निस)
शहर में आए दिन गलियों में आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं लेकिन नगर कौंसिल इन पर लगाम नहीं कस पा रही है। आलम यह है कि बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। माता-पिता भी डरने लगे हैं कि कहीं उनको बच्चों को कुत्ते गंभीर रूप से जख्मी न कर दें।
ताजा मामले में शहर के गुरु तेग बहादुर नगर की गली नंबर 7 में एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया। हमले के वक्त बच्चा अपने घर के गेट पर खड़ा था। कुत्तों ने बच्चे के सिर, पैर, टांग, हाथों पर काट लिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी दादी के मौके पर पहुंच जाने से कुत्ते भाग गये अन्यथा बच्चे की जान तक जा सकती थी। अंगद सिंह (ढाई साल) की दादी शिंदरपाल कौर ने बताया कि दोपहर को उनका पोता खेलते-खेलते घर के गेट पर चला गया जहां उस पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर कुत्ते भाग गए लेकिन कुत्तों ने तब तक बच्चे को बुरी तरह से नोच दिया। कुत्तों के बच्चे पर हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। लोगों ने नगर कौंसिल से मांग की है कि कुत्तों पर नकेल कसी जाए।