नशे पर रोक लगाना, जनता को तुरंत न्याय दिलवाना प्राथमिकता
शाहाबाद मारकंडा, 6 नवंबर (निस)
सरकार ने एक सप्ताह पहले प्रदेश में 23 इंस्पेक्टर को डीएसपी पदोन्नत किया था। इनमें जिला कुरुक्षेत्र के निरीक्षक निर्मल कुमार शाहाबाद थाना प्रभारी भी शामिल थे। उन्हें शाहाबाद का डीएसपी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया है। इस अवसर पर शाहाबाद के नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार, हूडा चौकी इंचार्ज महेश कुमार, शहरी चौकी प्रभारी जगबीर सिंह, बंसल अस्पताल के समाजसेवी रजत बंसल व डा. रामगोपाल शर्मा ने उन्हें बुक्के देकर सम्मानित किया। डीएसपी निर्मल कुमार ने कहा कि नशे पर रोक लगाना व जनता को तुरंत न्याय दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। यदि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रमोशन के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती है। डी.एस.पी. निर्मल कुमार ने कहा कि उनका पुलिस में आने का एक ही मकसद समाज को आपराध मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि वह बतौर निरीक्षक जहां पर भी तैनात रहे उन्होंने अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए काम किया। वह आगे भी समाज के लिए काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2003 में उप निरीक्षक के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्होंने कड़ी मेहनत, लगन व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हुए फतेहाबाद, सोनीपत, कैथल, व कुरूक्षेत्र में अपनी सेवाएं दी।