मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टोल टैक्स की आड़ में ‘जजिया वसूली’ बंद करें : सुरजेवाला

08:44 AM Mar 29, 2024 IST
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 मार्च
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि बढ़ती महंगाई व हर रोज हो रही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की लूट के बीच जनता के ऊपर हरियाणा में सभी टोल रोड पर टोल टैक्स वृद्धि के रूप में एक और मार पड़ने जा रही है। इसके कारण हरियाणा में पहली अप्रैल से सफर करना और भी महंगा हो जाएगा। पहली अप्रैल से देश व प्रदेश में होने जा रही टोल दरों की वृद्धि को सरकारी लूट और जनता से विश्वासघात बताते हुए सुरजेवाला ने इस टोल वृद्धि को वापिस लेकर जनता को तत्काल राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की शोषक मोदी सरकार ने हरियाणा में विभिन्न हाईवे, एक्सप्रेस-वे, केएमपी, नारनौल-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-वे, खेड़की दौला टोल प्लाजा, दिल्ली-पटियाला राजमार्ग पर खटकड़ टोल प्लाजा, जींद-गोहाना-सोनीपत राजमार्ग पर लूदाना टोल प्लाजा, गुरुग्राम-सोहना राजमार्ग पर घामड़ोज़ टोल प्लाजा, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर हिलालपुर टोल प्लाजा, हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग संख्या 152 सहित सभी हाईवे पर पहली अप्रैल से टोल दरों में 5 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि सैनीमाजरा टोल प्लाजा, घरौंडा टोल प्लाजा, घग्गर टोल प्लाजा, मकड़ौली टोल प्लाजा, डीघल टोल प्लाजा, सोनीपत में झरोठी टोल प्लाजा, नारनौल में सिरोही टोल प्लाजा पर व्यक्तिगत वाहनों के लिए 5-10 की वृद्धि किया जाना आम जनता पर अत्याचार है।
रणदीप ने कहा कि पहले 5-7 साल में एक बार टोल दरें बढ़ा करती थी। केंद्र व हरियाणा की सरकारें हर साल एक्सप्रेस-वे, स्टेट हाईवे की टोल दरें बढ़ाकर आमजनों को लूटने में लगी है।
पहली अप्रैल से टोल दरों के नाम पर हर वाहन को 5 से 25 रूपये प्रति वाहन एक फेरे में ज्यादा टोल देना होगा। वहीं टोल दरें बढ़ने से बसों का किराया भी 5 से 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा, जो पहले से ही महंगाई से जूझ रही आम जनता पर बड़ा बोझ होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement