For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘स्टॉप डायरिया’ अभियान का शुभारंभ

06:26 AM Jul 02, 2024 IST
‘स्टॉप डायरिया’ अभियान का शुभारंभ
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ में स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का आधिकारिक शुभारंभ जीएमएसएच-16 में बाल रोग ओपीडी में स्वास्थ्य सचिव अजय चगती द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुमन सिंह, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सह मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) भी मौजूद रहीं। इस मौके पर चगती ने इस उद्देश्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर जोर देते हुए डायरिया के कारण शून्य बाल मृत्यु प्राप्त करने के अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। ओआरएस और जिंक कॉर्नर में सही हाथ धोने की तकनीक और ओआरएस तैयार करने का प्रदर्शन भी किया गया। डॉ. सुमन सिंह निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सह मिशन निदेशक एनएचएम ने इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए सचिव स्वास्थ्य का आभार व्यक्त किया तथा डायरिया की रोकथाम और उपचार में उनके अथक प्रयासों के लिए डॉक्टरों को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×