For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेंटीलेटर, ऑक्सीमीटर और पाइप चुराए

11:23 AM Nov 06, 2024 IST
वेंटीलेटर  ऑक्सीमीटर और पाइप चुराए
Advertisement

Advertisement

फरीदाबाद, 5 नवंबर (हप्र)
फरीदाबाद जिले के सिविल अस्पताल बादशाह खान से चोरों का आंतक जारी है। पहले दशहरा पर्व की छुट्टियों में लोगों ने स्टील की ग्रिल चुरा ली थी और अब दीपावली पर्व की छुट्टियों में चोरों ने वैंटिलेटर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बता दें कि चोर बड़े शातिर थे, जिन्होंने फिल्मी अंदाज में पहले कंटेनर के ऊपर लगी लाइटों व कैमरों पर स्प्रे मारकर बंद कर दिया और फिर बड़े ही आराम से शीशा तोड़कर जाली काटकर कंटेनर के अंदर रखें कई वेंटीलेटर चुरा लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीन नम्बर चौकी पुलिस अब बारीकी से जांच कर रही है।
मामले में बादशाह खान सिविल अस्पताल की प्राइमरी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सविता यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उनके स्टाफ द्वारा उन्हें सुबह दी गई थी। चोरों ने बीती रात कोरोना काल के दौरान बनाए कंटेनर वार्ड में रखें दो वेंटीलेटर, 8 पाइप और तीन ऑक्सीमीटर चोरी कर लिए। डॉक्टर सविता यादव के मुताबिक कहीं ना कहीं चोरी में अस्पताल के स्टाफ की मिलीभगत नजर आ रही है।
चोर ने जिस अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उससे प्रतीत होता है कि चोर को पहले से ही यह जानकारी थी कि किस वार्ड में वेंटीलेटर ऑक्सीमीटर को पाइप रखे हुए चोर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पहले कंटेनर वार्ड के पास लगी लाइट व कैमरे पर स्प्रे मारा, ताकि उसकी लाइट बंद हो जाए और अंधेरा हो जाए, तो वही चोर ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा पर भी स्प्रे मार कर उन्हें काला कर दिया। ताकि उनकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत तीन नंबर पुलिस चौकी प्रभारी सोमपाल को दी है, उचित जांच की मांग की है। फिलहाल अभी वैंटिलेटर के साथ-साथ चोरी हुए अन्य सामान की कीमत लाखों में है। मामले में तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद में मौके पर पहुंचे हैं और आसपास के सीसीटीवी को खंगाल घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है।
जहां पर चोर ने पहले बाहर लगी जाली को उखाड़ दिया और शीशे को भी तोड़ दिया। इसके बाद अंदर रखें वेंटीलेटर के साथ-साथ ऑक्सीमीटर व अन्य सामान को चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। फिलहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास के लगे अन्य सीसीटीवी को खंगाले जा रहे है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement