For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रगति के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें प्रदेशवासी : दुष्यंत

10:24 AM May 25, 2024 IST
प्रगति के लिए बढ़ चढ़कर मतदान करें प्रदेशवासी   दुष्यंत
Advertisement

हिसार, 24 मई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे 25 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि राज्य का प्रत्येक मतदाता प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बने और अपना वोट जरूर डाले।
दुष्यंत चौटाला ने जनता का सहयोग मांगते हुए कहा कि जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली जजपा ने किसान, कमेरे सहित प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में काम करके दिखाया है इसलिए संसद में हरियाणा की आवाज को बुलंद करने के लिये जजपा सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। दुष्यंत कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा और कहा कि पिछले डेढ़ महीने की कड़ी मेहनत ने चुनाव को चरम तक पहुंचाया है और शनिवार को परीक्षा की घड़ी है। दुष्यंत ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा वे खासकर बुजुर्गों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाकर उनका मतदान करवाने में सहयोग करें। पूर्व डिप्टी ने चुनाव में शांति बनाए रखने की भी अपील की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×