हमीरपुर में राज्य स्तरीय अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
शिमला, 25 जुलाई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय अंडर-15 व अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से हमीरपुर में आरंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ भोरंज के विधायक डॉ. सुरेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है ताकि प्रदेश के खिलाड़ी हिमाचल का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सके। सरकार ने खिलाड़ियों की इनाम राशि को भी बढ़ाया है और ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी को 5 करोड रुपए का नकद इनाम देने के अलावा कई अन्य प्रोत्साहनों की घोषणा की है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन और हमीरपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की भी सराहना की।
इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन संघ के पूर्व संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बैडमिंटन के क्षेत्र में युवाओं को अपना भविष्य बनाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है और राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन में हमीरपुर के शिवांश गोल्ड मेडल के साथ पहले स्थान पर रहे हैं। हमीरपुर जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष सुशील सोनी और महासचिव शमी सोनी ने इस मौके पर संगठन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।