मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह 25 से, 14 कमेटियां संभालेंगी कमान

10:43 AM Oct 17, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 16 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में हरियाणा दिवस पर राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह का आयोजन 25 से 28 अक्तूबर तक किया जा रहा है। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 कमेटियां बनाई हैं। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी। पूनिया ने बताया कि रत्नावली कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा के लिए एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागी भाग लेते हैं। इस फेस्टिवल को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अलग-अलग कमेटियों को मंजूरी प्रदान की है। इन कमेटियों में पंजीकरण एवं ट्रान्सपोर्टेशन कमेटी के कन्वीनर की जिम्मेवारी यूटीडी एनएसएस के प्रभारी डॉ. आनंद को दी गई है। छात्रों एवं कलाकारों की बोर्डिंग एवं लॉजिंग कमेटी की जिम्मेवारी चीफ वार्डन ब्वाइज हाॅस्टल व चीफ वार्डन गर्ल्स हॉस्टल को दी गई है।

Advertisement

Advertisement