मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘30 को रादौर में होगा प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन’

07:23 AM Dec 25, 2024 IST
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर नायब सिंह सैनी के साथ भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश। -हप्र

कैथल (हप्र) : भाकियू (मान गुट) हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि आगामी 30 दिसंबर को रादौर अनाज मंडी में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाऐगा, जिसमें मुख्यातिथि हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा होंगे और मुख्यातिथि केसीसी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद सरदार भूपेंद्र सिंह मान अध्यक्षता करेंगे। किसान सम्मेलन में देशभर से किसान संगठनों के प्रतिनिधि व किसान शिरकत करेंगे। ठाकुर गुणी प्रकाश गत दिवस चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 30 दिसंबर को रादौर अनाज मंडी में होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण देने के बाद गांव फरल में बस स्टैंड के पास स्थित भाकियू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि 30 दिसंबर को रादौर अनाज मंडी में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्थान पर कृषि मंत्री को किसान पुत्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement