For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत : नवीन जिंदल

07:06 AM Oct 15, 2024 IST
खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत   नवीन जिंदल
कैथल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सांसद नवीन जिंदल व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 14 अक्तूबर (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल ने आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की और से आयोजित 5वीं हरियाणा स्टेट सब जूनियर व जूनियर योगासन चैंपियनशिप में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर योग साधकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए दैनिक जीवन में योग बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर आयोजकों की तरफ से सांसद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं, महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कमेटी चौक पर युवा अग्रवाल सभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इसे सांसद नवीन जिंदल ने बतौर मुख्यातिथि झंडी दिखाकर रवाना किया। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन महादानी, तपस्वी एवं समाजवाद के समर्थक रहे। उनके दिए सिद्धांत एक रुपया, एक ईंट से लाखों परिवारों के जीवन में परिवर्तन आया। ऐसे महापुरुषों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ नवनीत गोयल, धर्मवीर कैमिस्ट, अश्वनी गर्ग, अशोक गोयत, भूपेश, मनोज बंसल, भीम सेन अग्रवाल, पंकज मित्तल आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement