प्रदेश सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ नीति पर चल रही : कंवरपाल
जगाधरी, 15 जनवरी (निस)
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को अपने जगाधरी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। ज्यादातर समस्याओं का मंत्री ने मौके पर ही समाधान कर दिया, शेष को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश उन्नति और विकास के रास्ते पर अग्रसर है। हर वर्ग के लोगों तक सरकार की योजनाओं व परियोजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर चल कर कार्य कर रही है।
कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। बिना खर्ची और बिना पर्ची के प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आईटी सैल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी आदि भी उपस्थित रहे।
हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा
जगाधरी (निस) : विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 4 के कुंडी तालाब जगाधरी के सामने मैदान में पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। अपने संबोधन में कंवरपाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर गांव-शहर जाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व नागरिकों को सम्मानित किया। मौके पर ही ऑनलाइन बनाए गए पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना के तहत लाभ पात्रों को रजिस्ट्रियां दी गई। कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि जनता के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ देना मोदी की गारंटी है। इस मौके पर नगर निगम के कमिश्नर आयुष सिन्हा, ज्वाइंट कमिशनर नीलम मेहरा, डीएमसी डा. विजयपाल यादव, एक्सईएन नरेन्द्र सुहाग, एक्सईएन विकास धीमान, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, सीमा गुलाटी, ओबीसी मोर्चा सचिव ओमपाल आदि भी मौजूद रहे।