For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए साल में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 56 छुट्टियां

08:17 AM Dec 27, 2024 IST
नए साल में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 56 छुट्टियां
Advertisement

चंडीगढ़, 26 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकार द्वारा इस साल कुछ नई छुट्टियां शामिल की गई हैं तो कुछ विशेष दिनों को सरकारी कैलेंडर में स्थान दिया गया है। बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नए साल में कुल 56 छुट्टियां होंगी। इनमें 25 गजटेड हॉलिडे के साथ ही 9 पब्लिक, 14 रिसट्रिक्टेड छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अलावा 52-52 यानी 104 दिन शनिवार-रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गये हैं। हालाँकि, इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, शनिवार व रविवार के पड़ने वाले त्योहारों को सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया। इनमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 2 फरवरी को बंसत पंचमी/सर छोटू राम जयंती, 23 मार्च को शहीदी दिवस/भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव शहीदी दिवस, 06 अप्रैल को रामनवमी, 13 अप्रैल को वैशाखी/छठ पूजा, सात जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद), 09 अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 01 नवंबर को हरियाणा दिवस शामिल है। इसके अतिरिक्त, आउटसोर्सिस सहित सभी कर्मचारियों को कोई तीन वैकल्पिक अवकाश लेने की अनुमति होगी। इनमें 23 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (राज्य स्तरीय समारोह के साथ), 18 अप्रैल को गुड फ्राईडे, 12 मई को बुध पूर्णिमा, 24 मई को महर्षि कश्यप जयंती, 30 मई को श्री गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस, 06 जुलाई को मुर्हरम, 27 जुलाई को हरियाली तीज, 05 सितंबर को मिलाद-उन-नबी या ईद-ई-मिलाद (प्रोफेट मोहम्मद जयंती), 10 अक्तूबर को करवाचौथ, 22 अक्तूबर को गौवर्धन पूजा, 28 अक्तूबर को छठ पूजा, 25 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस, 24 दिसंबर को गुरु ब्रह्मानंद जयंती और 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती शामिल है।
सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं। राज्य सरकार द्वारा 2025 के दौरान जो विशेष दिवस के रूप में मनाने के लिए विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए लेकिन इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा।
वर्ष 2025 में विशेष दिनों में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 12 मार्च को संत लड्डू नाथ जी जयंती, 15 मार्च को हसन खां मेवाती शहीदी दिवस, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 27 अप्रैल को संत धन्ना भगत जयंती, 29 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जी जयंती, 23 मई को श्री गुरु गौरक्ष नाथ स्मृति दिवस, 31 मई को मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती, 09 जून को वीर बंदा बैरागी बलिदान दिवस, 04 जुलाई को भाई लक्खी शाह वनजांरा जयंती, 07 जुलाई को भाई मक्खन शाह लुभाना जयंती, 15 जुलाई को कवि बाजे भगत जयंती, 27 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, 26 अगस्त को श्री गुरु जम्भेश्वर जी जयंती, 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, 12 नवंबर को संत नामदेव जयंती, 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई जयंती, 04 दिसंबर को संत सैन भगत महाराज जयंती और 20 दिसंबर को महाराजा शूरसैनी जयंती शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement