कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने मनाया स्थापना दिवस
बहादुरगढ़, 28 दिसंबर (निस) : शहर के गणपति धाम में कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) का चौथा स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोबी के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी व भाजपा नेता दिनेश कौशिक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कोबी के कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गोयल ने संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कोबी लगातार झज्जर जिले की इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल एरिया के विकास और कल्याण के लिए कार्य कर रही है और आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के प्रयासों की सराहना की और उद्योगों के विकास में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार झज्जर जिले के उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कोबी के सदस्यों की एकजुटता और समर्पण की प्रशंसा की। कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा संगठन की सफलता की कुंजी सदस्यों की एकता और समर्थन है।
कार्यक्रम में कोबी के महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल सहित कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गोयल, सुनील गर्ग, रवि चमड़िया, तिलक राज गर्ग, दीपक शर्मा, राजेश गर्ग, विजेंद्र गुलाटी, अमरीक सिंह लाल, गुरप्रीत सिंह, विकास गुप्ता, जगदीश बंसल, सतीश बंसल, अनिल गोयल, गणेश गुप्ता, आर.बी.यादव, दीपक साहनी, प्रवीन मित्तल, गौरव चौधरी, सुशील अग्रवाल, नवल गर्ग, राजेश चोपड़ा, गुरमीत सिंह, सुनील शर्मा, सहित झज्जर जिले के अन्य उद्योगपति एवं कोबी सदस्य उपस्थित रहे।