हिंसा पीड़ितों से मिले प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज
गुरुग्राम, 13 अगस्त (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने रविवार को सांप्रदायिक हिंसा में शहीद हुए होमगार्ड के परिवारजन को एक लाख रुपये और घायल हुए तीन युवाओं को 50-50 हजार रुपए अपने निजी कोष से देने की घोषणा की है। भारद्वाज ने उनके परिवार जनों से भेंट की और जानकारी ली।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार भारद्वाज आज सोहना के गांव गढ़ीवाजिदपुर में नीरज के घर आए और नूंह हिंसा के दौरान ड्यूटी पर तैनात नीरज की शहादत पर शोक जताते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होने मृतक नीरज के दोनों छोटे बच्चों के नाम पर एक-एक लाख रुपए की एफडी बनवाकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया और सरकार से मांग की कि नीरज को शहीद का दर्जा दिया जाए। मृतक के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए और बच्चों की शिक्षा पर आने वाला खर्च सरकार वहन करे।
जितेन्द्र कुमार भारद्वाज यहां से सीधे सोहना के गांव लाखुवास पहुंचे और सोहना बाईपास पर इकत्तीस जुलाई को उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव व गोलाबारी के दौरान घायल हुए तीनों युवकों का हालचाल जानकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु की कामना की तथा अपने ऐच्छिक कोष से प्रत्येक घायल को आर्थिक सहायता के रूप में 50-50 हजार रुपए का अनुदान दिया।
दौरे के वक्त उनके साथ एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज, मोहनलाल सैनी, अशोक उल्लावास, सूरज खटाना, रमेश घोडारोप, अशोक खटाना, मोहित करहाना, विक्की खटाना, धर्म भारद्वाज, लाला राठौड़, दीप भारद्वाज, आदि प्रमुखजनों समेत काफी कार्यकर्ता साथ रहे।