For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निजी स्कूल बसों का किया औचक निरीक्षण

10:25 AM Oct 16, 2024 IST
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निजी स्कूल बसों का किया औचक निरीक्षण
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसों की जांच करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला द्वारा फरीदाबाद शहर के निजी स्कूल की बसों का औचक निरीक्षण किया गया। बाल आयोग के आदेशानुसार जिला स्तरीय निरीक्षण टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने की। इस निरीक्षण टीम में विशेष रूप से बाल कल्याण समिति फरीदाबाद के अध्यक्ष श्रीपाल करहाना, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के मुख्य निरीक्षक गजेन्द्र गौतम व उनके सहयोगी मनोज कुमार, रामकिशन जिला ट्रैफिक पुलिस के सहायक निरीक्षक अजय वीर व जगबीर उप.जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद सतीश चन्द्र, प्रसादी लाल प्रचार्य जयप्रकाश, सुधीर सिंह व तेजपाल जिला बाल संरक्षण इकाई फरीदाबाद की प्रतिनिधि श्रीमती अपर्णा काउंसलर, सामाजिक कार्यकर्ता युद्धवीर चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार उपस्थित थे। टीम का नेतृत्व करते हुए हरियाणा बाल आयोगए पंचकूला के सदस्यों सुमन राणा व गणेश कुमार बताया पूरे हरियाणा राज्य में आज फिर से परिवहन विभाग हरियाणा द्वारा निर्धारित सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी अधिनियम के तहत दी गई। 28 शर्तो की अनुपालना की मॉनिटरिंग की शुरुआत की जा चुकी है, जिसके तहत जिला स्तर पर सभी संबंधित विभागों की टीम बनाकर स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा है।
आज फरीदाबाद से इसकी पुन: शुरुआत करते हुए आयोग के सदस्यों ने बताया कि कुछ स्कूलों की बसों में खामियां मिलीं जिसके तुरंत प्रभाव से सुधारीकरण के लिए सभी स्कूल प्रबंधकों को सख्त हिदायतें दी गईं तथा मौके पर आरटीए व ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद द्वारा कुछ स्कूल बसों के चालान भी किए गए। आज आयोग व टीम के अन्य सदस्यों ने सुबह 6.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बसों का बारीकी से निरीक्षण किया। बाल आयोग के सदस्य गणेश कुमार व सुमन राणा ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, स्कूलों बसों को लेकर काफी गंभीर है। टीम सदस्यों ने बताया कि आज लगभग 100 से भी ज्यादा स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement