मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

काली पट्टी बांधकर आंदोलन का किया आगाज

08:46 AM Jun 25, 2024 IST
अम्बाला शहर में सोमवार को परिवहन मंत्री को रेगुलर पाॅलिसी के दस्तावेज सौंपते कर्मचारी नेता। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 24 जून (हप्र)
नियमितीकरण व अन्य लम्बित मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सम्बंधित बीएमएस के बैनर तले काली पट्टी व काले रिबन लगाकर आंदोलन का आगाज कर दिया है।
साथ ही परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल को रेगुलर पालिसी से अवगत करवाते हुए कर्मचारियों की पैरवी करने का अनुरोध किया। प्रदेश प्रचार मंत्री दिनेश कुमार कौशिक ने बताया कि 25 वर्षों से हरियाणा प्रदेश में कार्यरत एनएचएम के कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी मौजूदा सरकारों व विभाग द्वारा की जा रही है। एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने के लिए वर्ष 2016 में 2 बार अधिकारियों द्वारा मसौदा तैयार किया गया था जिसे सरकार ने अनदेखा किया। कर्मचारी नेता ने स्पष्ट किया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के तहत वर्ष 2022 में मणिपुर राज्य में एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने का कार्य किया गया है। उक्त पत्र की अनुपालना हरियाणा राज्य में आज भी लंबित है। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मचारी 2 जुलाई को सभी सिविल सर्जनों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे, तत्पश्चात 8 से 12 जुलाई तक सभी एमपी विधायक पक्ष व प्रतिपक्ष के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे। फिर भी सरकार ने मांगों को नहीं माना जाता तो 14 जुलाई को सभी जिलों के साथ बैठक कर आंदोलन की राह पर चलेंगे। आज के ब्लैक रिबन कार्यक्रम में जिले के सभी सेंटरों से कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान दौलतराम, राकेश कुमार, हरिन्द्र सिंह, विजय शर्मा, कुनाल शर्मा, यादविंदर, नर्सिंग आफिसर वनिता, एएनएम पाल कौर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement