Start-up day celebrated in PU : पीयू में नौवां स्टार्टअप इंडिया दिवस मनाया
चंडीगढ़, 16 जनवरी (ट्रिन्यू) : पंजाब विश्वविद्यालय ने 9वां राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया। इस आयोजन में स्टार्टअप्स, उद्यमियों, उद्योग भागीदारों, संकाय और छात्रों ने भाग लिया, जो स्टार्टअप इंडिया पहल में हितधारक भी हैं। बायोनेस्ट और ई-युवा टीमें हमेशा स्टार्टअप्स की परिवर्तनकारी शक्ति और नवाचार के भविष्य को आकार देने में उनकी भूमिका का सम्मान करते हुए 'भारत के लिए अनंत नवाचार को आगे बढ़ा रही हैं।' इससे पहले, बायोनेस्ट-पीयू के प्रोजेक्ट लीडर प्रो. रोहित शर्मा ने स्टार्टअप क्षेत्र में भारत की प्रगति पर चर्चा की और नवाचार और उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने में इनक्यूबेटर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में इस दिन के महत्व पर जोर दिया।कार्यक्रम में जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैसे इस क्षेत्र में स्टार्टअप ने अपने शोध को प्रभावशाली उत्पादों में बदल दिया है, जिससे समाज को लाभ होता है और भारत की जैव अर्थव्यवस्था को उन्नत करने में मदद मिली है। डॉ. कुमार ने विस्तार से बताया कि कैसे बीआईआरएसी उभरते उद्यमियों को फंडिंग, मेंटरशिप और इनक्यूबेशन सुविधाएं प्रदान करके सहायता करता है।इसके बाद कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मोहाली के प्रो. आकाश दीप ने 'बैटरी रीसाइक्लिंग में अपशिष्ट से धन के अवसर' विषय पर संबोधित किया। प्रो. दीप ने रीसाइक्लिंग प्रौद्योगिकियों की क्षमता, पर्यावरणीय स्थिरता और आर्थिक विकास दोनों में उनके योगदान पर एक आकर्षक परिप्रेक्ष्य पेश किया। आयोजन के सबसे प्रेरणादायक भागों में से एक 'इनोवेटर की कहानी' सत्र था, जहां तीन उद्यमी-सुश्री वैष्णवी हर्षद परमार, डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, सारांश भूटानी ने उभरते उद्यमियों के साथ अपने अनुभव साझा किये।