Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ के लिए ऊना से चंडीगढ़ होते हुए आज रात चलेगी विशेष ट्रेन
ऊना (हिमाचल प्रदेश), 17 जनवरी (ट्रिन्यू/एजेंसी)
Maha Kumbh Special Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हिमाचल प्रदेश के अंबअंदौरा रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह जानकारी रेलवे विभाग के प्रवक्ता ने दी।
प्रथम ट्रेन का समय
विशेष ट्रेन शुक्रवार रात 10:05 बजे अंबअंदौरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 10:30 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन शनिवार शाम 6 बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शनिवार रात 10:30 बजे फाफामऊ जंक्शन से रवाना होगी और रविवार शाम 5:50 बजे अंबअंदौरा रेलवे स्टेशन लौटेगी।
विशाल जनसमूह के लिए व्यवस्था
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। मात्र आठ दिनों में एसी थ्री टियर और स्लीपर क्लास के पांच डिब्बे पूरी तरह भर चुके हैं। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए कुल छह विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
अगली ट्रेनों का कार्यक्रम
- दूसरी ट्रेन: 20 जनवरी
- तीसरी ट्रेन: 5 फरवरी
- चौथी ट्रेन: 9 फरवरी
- पांचवीं ट्रेन: 15 फरवरी
- छठी और अंतिम ट्रेन: 23 फरवरी
स्टेशनों पर ठहराव
विशेष ट्रेन ऊना में पांच मिनट रुकेगी। इसके अलावा यह ट्रेन नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली जैसे स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए पहल
रेलवे विभाग ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। इससे हिमाचल और आसपास के क्षेत्रों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।