मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मारुति सुजुकी से एसआरएस लॉजिकेयर को मिला कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड

08:05 AM Jan 05, 2025 IST
गुरुग्राम में मारुति सुजुकी से एसआरएस लॉजिकेयर के एमडी शिवम राणा व निदेशक रिषभ राणा कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड प्राप्त करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 4 जनवरी (हप्र)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से वार्षिक सर्विस प्रोवाइडर मीट-2024 में लॉजिस्टिक कंपनियों को कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड वितरित किए गए। गुरुग्राम की एसआरएस लॉजिक केयर कंपनी को द्वितीय अवार्ड दिया गया। गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित एक होटल में मारुति सुजूकी की ओर से वार्षिक सर्विस प्रोवाइडर मीट-2024 आयोजित की गई। इस मीट में देशभर से लॉजिस्टिक कंपनियों के अधिकारियों, संचालकों व प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से डायरेक्टर एचआर सलिल लाल, प्रेजिडेंट संजय नारंग, वाइस प्रेजिडेंट मनीष पांडेय, सीनियर मैनेजर मायुख संतारा के हाथों एसआरएस लॉजिकेयर के एमडी शिवम राणा व निदेशक रिषभ राणा ने अवार्ड ग्रहण किया। अवार्ड की शृंखला में गुरुग्राम की एसआरएस लॉजिकेयर प्राइवेट लिमिटेड को वेंडर के रूप में दूसरे स्थान का अवार्ड दिया गया।

Advertisement

Advertisement