For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थी देंगे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश

08:38 AM Jan 09, 2025 IST
विद्यार्थी देंगे ‘एक भारत  श्रेष्ठ भारत’ का संदेश
दिल्ली हवाई अड्डे पर रामेश्वरम के लिए रवाना होते विद्यार्थी। -निस
Advertisement

होडल (निस)

Advertisement

तमिलनाडु के रामेश्वरम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की भारत स्काउट्स एंड गाइड्स रोवर्स रेंजर्स मूट कार्यक्रम में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पलवल जिले की टीम को संस्था के असिस्टेंट कमिश्नर बृजेश शर्मा, ज्ञानचंद, ट्रेनिंग कमिश्नर हरीश चंद प्रबंधक देवेंद्र सौरोत व डीपी सिंह ने रवाना किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट योगेश सौरोत ने बताया स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एलएस वर्मा रोमा सपरा के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल के मार्गदर्शन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए पलवल जिले की टीम में एचजीएम पब्लिक स्कूल होडल की रश्मि, हन्नु ,वंदना, भूमिका, ज्योति रेंजर्स को टीम लीडर सुमन व हरकेश सौरोत के नेतृत्व में रामेश्वरम रवाना किया गया। सशक्त युवा विकसित भारत अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम 9 से 14 जनवरी तक होगा। विद्यार्थी अपने सपनों को साकार करते हुए हवाई यात्रा का आनंद लेते हुए शिविर के दौरान सभी राज्यों के आए हुए प्रतिभागियों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियां में भाग लेते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रस्तुतीकरण करके ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement